इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
(भारत कोरोना न्यूज़ अपडेट) भारत में तीसरी लहर थमी ही थी कि फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं, कहीं देश में बढ़ रहे केस चौथी लहर की आहट तो नहीं। लेकिन फिर भी कोरोना के केस दोबारा बढ़ने से सभी के माथे पर फिर चिंता देखी जा रही है। कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बीते एक सप्ताह को देखा जाए तो आज केस दौगुने नजर आए हैं। वहीं देश में अभी चौथी लहर को लेकर विशेषज्ञ रुको व देखो की नीति अपना रहे हैं, वहीं केंद्र ने कुछ राज्यों को सतर्क कर दिया है। सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते की बात करें तो 24 घंटों में 2541 नए संक्रमित मिले। सक्रिय केस की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
हरियाणा में लगातार केस मिलने से देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,60,086 पर पहुंच गया। वहीं कुल मृतक संख्या 5,22,223 हो गई है। बता दें कि रविवार को 2593 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सोमवार को 2541 नए संक्रमित मिले हैं।
केंद्र सरकार की ओर से कई राज्यों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। करीब 3 सप्ताह बाद नए मामलों में फिर तेजी से बढ़ोतरी दिखने लगी है। नए मामले दिल्ली, यूपी व हरियाणा में ज्यादा मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 9 राज्यों को आगाह किया है। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब व कर्नाटक भी शामिल हैं।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…