होम / Corona’s New A Variant Spreads 43 Percent Faster Than Omicron ओमिक्रॉन से 43 प्रतिशत तेजी से फैलता है कोरोना का नया ए वैरिएंट

Corona’s New A Variant Spreads 43 Percent Faster Than Omicron ओमिक्रॉन से 43 प्रतिशत तेजी से फैलता है कोरोना का नया ए वैरिएंट

• LAST UPDATED : April 3, 2022

Corona’s New A Variant Spreads 43 Percent Faster Than Omicron ओमिक्रॉन से 43 प्रतिशत तेजी से फैलता है कोरोना का नया ए वैरिएंट

इंडिया न्यूज ।

Corona’s New A Variant Spreads 43 Percent Faster Than Omicron : कोरोना के एक से एक वैरिएंट के बाद एक बार फिर नया वैरिएंट आया है जिसका नाम है ए वैरिएंट । जो ओमिक्रॉन की तुलना में 43 प्रतिशत तेजी से फैलता है । वैसे देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ओमिक्रॉन का एक नया ए वैरिएंट आया है, जो ओमिक्रॉन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक है।

इसका मतलब है कि यह ओमिक्रॉन के ओरिजनल वैरिएंट से 43% ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। ए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज बीए.1 और बीए.2 को मिलकर बना है। हालांकि,डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जब तक इस वैरिएंट के ट्रांसमिशन में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाता, तब तक इसे ओमिक्रॉन के वैरिएंट के तौर पर ही देखा जाएगा।

ब्रिटेन में मिला था पहला केस Corona’s New A Variant Spreads 43 Percent Faster Than Omicron

ओमिक्रॉन के ए वैरिएंट का पहला केस 19 जनवरी को ब्रिटेन में मिला था। तब से अब तक इस वैरिएंट के 600 से ज्यादा मामला मिल चुके हैं। इसके अलावा ये वैरिएंट फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में भी पाया गया है।

भारत में कोरोना की स्थिति

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1335 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 43,025,775 हो गई है। देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 13,678 है। पिछले 24 घंटे में 1918 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, 52 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,21,181 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 23,57,917 लोगों को वैक्सीन लगी है। अब तक देश में कुल 1,84,31,89,377 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

Corona’s New A Variant Spreads 43 Percent Faster Than Omicron

READ MORE :Bhagwant Mann Should Apologize for Passing The Resolution in The Assembly विधासभा में प्रस्ताव पास करने को लेकर भगवंत मान को मांगनी चाहिए माफी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT