इंडिया न्यूज ।
Corona’s New A Variant Spreads 43 Percent Faster Than Omicron : कोरोना के एक से एक वैरिएंट के बाद एक बार फिर नया वैरिएंट आया है जिसका नाम है ए वैरिएंट । जो ओमिक्रॉन की तुलना में 43 प्रतिशत तेजी से फैलता है । वैसे देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ओमिक्रॉन का एक नया ए वैरिएंट आया है, जो ओमिक्रॉन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक है।
इसका मतलब है कि यह ओमिक्रॉन के ओरिजनल वैरिएंट से 43% ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। ए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज बीए.1 और बीए.2 को मिलकर बना है। हालांकि,डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जब तक इस वैरिएंट के ट्रांसमिशन में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाता, तब तक इसे ओमिक्रॉन के वैरिएंट के तौर पर ही देखा जाएगा।
ओमिक्रॉन के ए वैरिएंट का पहला केस 19 जनवरी को ब्रिटेन में मिला था। तब से अब तक इस वैरिएंट के 600 से ज्यादा मामला मिल चुके हैं। इसके अलावा ये वैरिएंट फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में भी पाया गया है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1335 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 43,025,775 हो गई है। देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 13,678 है। पिछले 24 घंटे में 1918 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, 52 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,21,181 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 23,57,917 लोगों को वैक्सीन लगी है। अब तक देश में कुल 1,84,31,89,377 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
Corona’s New A Variant Spreads 43 Percent Faster Than Omicron
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…