Others

कोविड 19:केंद्रीय मंत्री ने किया टीका बूथ का शुभारंभ

नारायणगढ़/राजेश वर्मा

कोविड-19 जागरुकता अभियान के तहत नारायणगढ़ परिसर के नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एक कोरोना वैक्सीन बूथ का शुभारंभ किया गया है,शुभारंभ भाजपा सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने किया है।

बता दें केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने नागरिक अस्पताल, नारायणगढ़ परिसर में कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत वैक्सीन लगवाने को लेकर स्थापित किये गये बूथ का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा ने की, इस अवसर पर राजेश बतौरा ने वैक्सीन भी लगवाई,

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कोविड-19 रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया, केंद्रीय मंत्री ने कहा भारत में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दवाई नागरिकों को लगाई जा रही है,इसके अतिरिक्त 4-5 अन्य वैक्सीन भी हैं जो जल्द ही सब प्रकियाओं के बाद लोगों को दी जाएंगी।

कटारिया ने मीडिया से वार्ता में कहा कि आज कोरोना को पूरी तरह से मात देकर आगे बढऩे की दिशा में देश चल रहा है, यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के चिकित्सा क्षेत्र के वैज्ञानिकों की अथक मेहनत की बदौलत भारत में निर्मित दो-दो वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की हुयी है।

इस सफलता के लिए पार्टी अपने यशस्वी नेतृत्व और वैक्सीन निर्माण में जुटे सभी वैज्ञानिकों, कर्मियों और विशेषज्ञों अभिनंदन करती है, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने 6 जनवरी को शुरू किया गया दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में चल रहा है, भारत की कोविड वैक्सीन की मांग दुनिया के अनेक देशों में हो रही है, आज का भारत दुनिया में वैक्सीन निर्यातक बन कर नयी मजबूती के साथ उभरा है, भारत में निर्मित वैक्सीन का विश्व भर में स्वागत किया जा रहा है, जिससे भारत की साख विश्व भर में बढ़ी है।

 

कटारिया ने कहा कोविड-19 वैक्सीन को लेकर लोगों में संशय के  सवालों पर उन्होंने कहा कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं लोगों को इस महामारी से बचाने का है, जिनको राजनीति करनी है उस पर बोले कि जो अखिलेश जी कहते हैं कि बीजेपी की वैक्सीन है मैं नही लगवाऊंगा उन्होंने कहा कि वैक्सीन सरकार की है लोग लगवा रहे हैं।

आयुष्मान योजना पर उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति जो आयुष्मान योजना का पात्र है उसे लाभ मिलेगा और कोरोना के लिये भी 35 हजार करोड रूपये का प्रावधान किया है, और पहली बार है कि हैल्थ सैक्टर के लिए 2लाख 87 हजार करोड़ रूपए मोदी सरकार ने दिया है, इस बीमारी से हम निपटेंगे।

 

 

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे

भाजपा के संकल्प पत्र ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलेंं संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस की…

5 hours ago

Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

आगामी दो दिन तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील : डा. राजेश India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

6 hours ago

JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा

कांग्रेस के समय खास वर्ग की सरकार होती थी और खास लोगों को नौकरियां मिलती…

6 hours ago