होम / Coronavirus Cases Update News देश में कोरोना के 2,539 नए केस सामने आए

Coronavirus Cases Update News देश में कोरोना के 2,539 नए केस सामने आए

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 17, 2022

Coronavirus Cases Update News

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
चीन में जहां कोरोना वायरस की एक बार फिर एंट्री हो गई है, वहीं इससे चीन में जहां चिंता का माहौल पैदा हो गया है, वहीं इधर भारत में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे तक 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,539 नए केस सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी आज कमी आई है। Coronavirus Cases Update News

अभी तक 5,16,132 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके

मंत्रालय के अनुसार गुरुवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 60 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,16,132 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में कुल इतने सक्रिय मामले

बुधवार को देश में कोरोना के 2,876 नए मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को 2,568 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 30,799 एक्टिव केस ही रह गए हैं।

Also Read: Holi Festival इको-फ्रेंडली व सेफ होली खेलें : डीजीपी हरियाणा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT