इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update : देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उताव-चढ़ाव जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में 21,411 नए मरीज सामने आए हैं जोकि कल की तुलना में 2.1 प्रतिशत कम हंै। वहीं इस दौरान 67 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम भी तोड़ा है। देखा जाए तो अब कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महामारी शुरू होने के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 4,38,68,476 पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,997 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में देश का सक्रिय केस लोड 1,50,100 है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 618 की वृद्धि हुई है। इसी अवधि में 20,726 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।
इसके साथ ही देश में कोरोनो से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 40,31,92,389 हो गई है. भारत की कोविड-19 रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत है. दैनिक सकारात्मकता दर 4.46 फीसदी है।
ज्ञात रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी, जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिस कारण चहुंओर हड़कंप मच गया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे लेकिन अब फिर केस बढ़ते नजर आ रहे हैं। आज देश में 21,411 नए मरीज सामने आए हैं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
वैक्सीन जरूर लगवाएं।
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 428 नए कोरोना मामले
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Attempt : नए संसद भवन स्थित रेल भवन के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal : महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर…
अटल सरकार में शुरू हुए व्यवस्था परिवर्तन के काम को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सनौली गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Gogi : असंध सालवन राेड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Ramchandra Jangra : राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने जिला सचिवालय…