होम / कोरोना की थमती लहर में फिर बढ़े आज इतने केस Coronavirus Disease In India Today

कोरोना की थमती लहर में फिर बढ़े आज इतने केस Coronavirus Disease In India Today

• LAST UPDATED : April 21, 2022

Coronavirus Disease In India Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Coronavirus Disease In India Today भारत में कोरोना (Corona) के मामले कुछ दिनों थमने के बाद फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। आज फिर बढ़ोतरी सामने आई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे तक डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अनेक राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। वहीं मास्क न लगाने वालों के खिलाफ जुर्माने का भी प्रावधान किया है।

56 लोग जिंदगी की जंग हारे

कोरोना से अनेक लोग जिंदगी की जंग भी हार रहे हैं, मालूम हो कि 24 घंटे में कोरोना से 56 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,22,062 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 1,231 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,87,07,08,111 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।

भारत में कुल कोरोना के सक्रिय मामले

Corona Cases Increased Again In Haryana NCR

बुधवार को देश में कोरोना के 2,067 नए मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को देश में कोरोना के 1,247 नए केस आए। देश में अब कोरोना के कुल 13,433 सक्रिय मामले हो गए हैं। दैनिक मामलों की सकारात्मकता दर में भी 0.49% (बुधवार को) से 0.53 प्रतिशत (गुरुवार को) की वृद्धि देखी गई। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.38 प्रतिशत (बुधवार को) से बढ़कर 0.43 प्रतिशत (गुरुवार को) हो गई।

Also Read: जश हत्याकांड: डीएनए रिपोर्ट में खुलासा, चाची ने ही की थी हत्या DNA Report Revealed that Jash Aunt Had killed Him

Connect With Us : Twitter Facebook