इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। रोजाना मामले बढ़कर सामने आ रहे है। वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कल की तुलना के मुताबिक कोरोना मामलों में गिरावट आई है।
हरियाणा में वीरवार को 620 मामले सामने आए थे। वहीं आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामलो में गिरावट देखने को मिली है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 534 नए मामले सामने आए है। वहीं बीते 24 घण्टे में 576 कोरोना महामारी से ठीक हुए है और एक भी मौत नहीं हुई है।
हरियाणा में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 2, 613 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 10,16, 035 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में बुधवार को 437 मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में मॉनसून का पहला दिन, इतना लुढ़का तापमान