इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी अभी जारी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोजाना मामले की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। बता दें कि पिछले दो दिन से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 400 के पार आ रहा है। वहीं आज कोरोना के मामलो में एक बार फिर बढ़ोतरी देखि गई है।
हरियाणा में मंगलवार को 508 मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार की तुलना में आज बुधवार को 70 मामले ज्यादा आए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 578 नए मामले सामने आए है। वहीं बीते 24 घण्टे में 521 कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 24 घंटे में एक भी मरीज़ की मौत नहीं हुई है।
हरियाणा में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 2,570 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 10,26,808 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में सोमवार को 458 मामले सामने आए थे। (Haryana Corona Update)
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। (Haryana Corona Update)
यह भी पढ़ें : Kumari Selja Karnala Visit : सरकार ईडी और सीबीआई का कर रही दुरुप्रयोग : सैलजा
यह भी पढ़ें : Rahul Ghandi सहित कई कांग्रेस नेता हिरासत में