इंडिया न्यूज, (Coronavirus in Haryana Live Updates) : हरियाणा में अभी भी कोरोना के मामलों में कभी तेजी तो कभी गिरावट लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17 नए केस सामने आए हैं, जबकि कल 19मामले सामने आए थे। हरियाणा में संक्रमितों की संख्या अब कुल 10,56,371 हो गई है।
वहीं सक्रिय केस लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। मरीजों की संख्या अब 125 रह गई है। एक्टिव केसों में गिरावट के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी थोड़ी कम हुई है। मौत के आंकड़ें भी घटे हैं जोकि सभी के लिए काफी सुखद है। वहीं बड़ी बात है कि प्रदेश में आज भी कोरोना से कोई मौत की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि सक्रिय केसों में गुरुग्राम में 52, फरीदाबाद में 29, पंचकूला में 13, रोहतक में 19, हिसार में 2, पानीपत में 2, झज्जर में 7, सिरसा में 3, यमुनानगर में 2, अंबाला में 2, कुरुक्षेत्र में 1, करनाल में 1, नूंह में 1 और जींद में 1 केस शामिल है।
ये भी पढ़ें : Coronavirus in India Live Updates : भारत में आज 842 नए मामले
ये भी पढ़ें : Sarpanch Candidate Murder : सोनीपत में सरपंच प्रत्याशी को गोलियों से भूना