होम / Coronavirus in India Live Updates : देश में आज केस 12 हजार के पार, 42 लोग जिंदगी की जंग हारे

Coronavirus in India Live Updates : देश में आज केस 12 हजार के पार, 42 लोग जिंदगी की जंग हारे

• LAST UPDATED : April 22, 2023
  • सक्विय केस आज भारत में 67,556

India News (इंडिया न्यूज), Coronavirus in India Live Updates, नई दिल्ली : देश में कोरोना के केस घटने का नाम नहीं ले रहे, आए दिन केसों में बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। इस समय केस का ग्राफ उतार-चढ़ाव वाला है। ​​​​​​स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में 12,193 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 42 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। इतना ही नहीं, विभाग का यह भी कहना है कि 10,765 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। सक्विय केसों की बात की जाए तो यह संख्या 67,556 हो गई हैं।

कुछ दिनों के कोरोना केसों पर एक नजर

इस साल सबसे ज्यादा 11,109 केस 13 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। इसके बाद लगातार चार दिन संक्रमण के मामलों में कमी आई थी। 14 अप्रैल को 10,753, 15 अप्रैल को 10,093, 16 अप्रैल को 9,111 और 17 अप्रैल को 7,633 केस मिले थे। वहीं, 18 अप्रैल को 10,542 कोरोना केस मिले थे। 19 अप्रैल को कोरोना केसों में 2 हजार का इजाफा हुआ था। 20 अप्रैल को कोरोना केस में गिरावट आई थी, 11 हजार 692 केस दर्ज किए गए थे। कल 21 अप्रैल को 11,692 नए मामले सामने आए।

टॉप-5 राज्यों में केरल सबसे आगे

आपको जानकारी दे दें कि देश में आज आए 12,193 नए कोरोना मरीजों में से 2,413 नए केस अकेले केरल में मिले हैं। उसके बाद दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में केस सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे केस स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : India-Pakistan Border Smuggling : भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो स्थानों पर मिला ड्रोन, एक जगह 35 करोड़ की मिली हेरोइन

यह भी पढ़ें : Haryana Corona : प्रदेश में आए 1348 नए केस, दहशत बढ़ती जा रही

Tags: