इंडिया न्यूज, Coronavirus in India LIVE Updates: भारत में आज फिर कोरोना (Corona) के केसों में कमी देखी गई है, जी हां कल जहां 4272 केस आए थे वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की रिपोर्ट के अनुसार 4000 से कम केस आए हैं यानि 3947 नए संक्रमित मरीज सामने आए आए हैं।
संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,87,307 हो गई है। मालूम रहे कि कोरोना के केसों में लगातार उतार-चढ़ाव है। कुल मिलाकर अभी भी कोरोना पूर्ण रूप से गया नहीं है, इसलिए अभी भी हमें कोरोना को मात देने के लिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
भारत में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या लगातार घटकर अब 39,583 रह गई है। वहीं आज 18 लोगों ने कोरोना से जंग हारी है। अब मौत का कुल आंकड़ा 5,28,629 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि औसत 20-30 लोग प्रतिदिन उक्त वायरस से दम तोड़ रहे हैं।
विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,40,19,095 लोग ठीक भी हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 218.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना दौर जब तक है तब तक हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
ये भी पढ़ें : Corona Cases In Haryana : प्रदेश में आज आए 31 नए मरीज
Connect With Us: Twitter Facebook
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…