इंडिया न्यूज, Coronavirus in India Live Updates : देश में कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 833 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल 1016 मामले सामने आए थे। आज आए मामलों को मिलाकर देश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 4,46,65,643 हो गई है। फिलहाल अभी कोरोना पूर्णत: खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें अभी भी एहतियात बरतने की विशेष जरूरत है।
उधर, एक्टिव केसों की बात करें तो इन मरीजों की संख्या कम होकर 12,553 रह गई है। आपको जानकारी दे दें कि प्रतिदिन एक्टिव केसों को ग्राफ गिर रहा है जो कि सुखद है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 8 और मरीजों की मौत हुई है जिस कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,528 हो गई है। इनमें से 3 मौत के तीन मामले केरल से हैं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
यह भी पढ़ें : Haryana Panchayat Election Voting Live Updates : करनाल में जमकर चलीं तलवारें, ईवीएम तोड़ी
यह भी पढ़ें : Haryana Panchayat Election Voting Updates : 9 जिलों में 48,67,132 मतदाता कर सकेंगे मतदान