इंडिया न्यूज, Coronavirus in India Live Updates : भारत में कल जहां 1216 केस कोरोना के दर्ज किए गए थे वहीं आज शनिवार को कोविड-19 के 1,082 नए मामले सामने आए हैं जिस कारण संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,59,447 हो गई है वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,200 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हुई है जिस कारण अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,30,486 हो गया है।
कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.78 प्रतिशत है वहीं उपचाराधीन मामले कुल मामलों का 0.03% हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,13,761 हो गई है।
जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
खांसत-छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
ये भी पढ़ें : Solid and Liquid Waste Management : देशभर में हरियाणा सरकार उठा रही सबसे अच्छे कदम : आदर्श कुमार