इंडिया न्यूज, Coronavirus in India LIVE Updates : भारत में कोरोना का आंकड़ा अब 500 के नीचे चल रहा है, कल जहां केस 294 आए थे वहीं आज भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 360 नए मामले आए हैं जिसके बाद देश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,70,075 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,046 रह गई है।
विभाग आंकड़ों के अनुसार कोरोना ने सुबह 8 बजे तक 5 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत के आंकड़ों की कुल संख्या 5,30,596 हो गई है। इन पांच मरीजों में वे 4 लोग अकेल केरल से आए है जबकि 5वीं मौत हरियाण में हुई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो जहां कोरोना के मामले लगातार घट रहे है वहीं मौत के आंकड़ों में भी भारी कमी आई है।
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर मात्र 6,046 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 163 की कमी दर्ज की गई है। ङ्मॅँं मरीजों के ठीक होने की सकारात्मक दर 98.80 प्रतिशत तक जा पहुंची है।
यह भी पढ़ें : Haryana Panchayat Election Third Phase : चार जिलों में 73 प्रतिशत रहा मतदान