इंडिया न्यूज, Coronavirus in India Live Updates: देशभर में कोरोना (Corona) के ग्राफ में लगातार कमी देखी जा रही है। आज भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में 474 नए कोरोना के केस सामने आए हैं जोकि काफी समय के बाद इतने कम केस हैं।
विभाग का कहना है कि उक्त केस 6 अप्रैल, 2020 के बाद से सबसे कम हैं। आज आए केसों को मिलाकर कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4,46,67,398 तक हो गई है। सक्रिय मामले और घटकर 7,918 रह गए हैं, जबकि 5,30,533 लोग मौत के आगोश में जा चुके हैं। आज गुजरात में एक मौत हुई है।
जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।