होम / Coronavirus in India Live Updates : देशभर में 5675 मरीजों ने कोरोना को दी मात

Coronavirus in India Live Updates : देशभर में 5675 मरीजों ने कोरोना को दी मात

• LAST UPDATED : September 14, 2022

इंडिया न्यूज, Coronavirus in India Live Updates : विश्व में कोरोना का पहला केस 17 नवंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर में देखने को मिला था। लेकिन इसके बाद तो इसकी रफ्तार पूरे भारत में फैल गई। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है।

आज भी कोरोना के मामलों को देखें तो पूरी तरह से थमे नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5108 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 5675 मरीजों ने उक्त कोरोना वायरस को मात भी दी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना के केसों में अभी भी उतार-चढ़ाव जारी है।

कोरोना के सक्रिय मामले

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो अब केवल 45749 केस बचे हैं, जबकि मौत का आंकड़ा कुल 528216 तक पहुंच गया है। आज 19 लोग कोरोना की जंग हार रहे हैं, वहीं उधर चिकित्सकों का कहना है कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अधिक घातक है और अगर जल्द ही यह कोरोना वायरस खत्म नहीं होता तो न जाने अभी भी कितनों की जान जा सकती है।

अभी भी हमें जागरूरक रहने की आवश्यकता

वहीं कोरोना से बचाव के लिए हमें अभी भी जागरूरक रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी भी हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं और
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।

देखें ऐसी रही कोरोना की रफ्तार

देश में 7 अगस्त 2020 को तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : धूमधाम से मनाया जाएगा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव, रथ यात्रा पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT