इंडिया न्यूज, Coronavirus in India : देश में कोरोना संक्रमण के केसों में आज भी उतार-चढ़ाव जारी देखा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में आज 16,866 मरीज सामने आए हैं। देश में 168 दिनों बाद संक्रमण दर 7 प्रतिशत के पार जा चुकी है। दैनिक सकारात्मकता दर 7.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। coronavirus in India
दैनिक सक्रिय मामले घटकर 1,50,877 हो गए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 4,39,05,621 हो गई है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.49 प्रतिशत है।
भारत में अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो कोरोना से 41 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 5,26,074 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.46% दर्ज किया गया है, वहीं 24 घंटे में सक्रिय कोरोना केस में 1,323 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें : President Oath Ceremony : द्रौपदी मुर्मू बनीं देशी की 15वीं राष्ट्रपति
Connect With Us: Twitter Facebook
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। जहाँ कुछ दिनों पहले ही हरियाणा में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे जानकार आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल,…
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…