इंडिया न्यूज, Coronavirus In India: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में आज 16,935 नए कोरोनोवायरस के संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिससे देश की संख्या 4,37,67,534 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,44,264 हो गए है। Coronavirus In India
एक तरफ जहां केस बढ़ रहे हैं, वहीं मौत की संख्या में भी लगातार बढ़त दिखाई दे रही है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 49 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,709 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.33 प्रतिशत शामिल है।
#COVID19 | India reports 16,935 fresh cases, 16,069 recoveries, and 51 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,44,264
Daily positivity rate 6.48% pic.twitter.com/CXVSDdvXpY— ANI (@ANI) July 18, 2022
दिल्ली यशोदा अस्पताल के एमडी अरोड़ा का कहना है कि कोरोना आउटडोर के बजाय इंडोर में अधिक तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत के भीड़ वाले कार्यस्थलों में वर्क कल्चर लाने की जरूरत है। यानी दफ्तर और घर दोनों जगह से काम करने की संस्कृति की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी, शाम 6 बजे तक होगी मतदान प्रकिया