होम / Coronavirus In India : भारत में आज 16,935 नए केस

Coronavirus In India : भारत में आज 16,935 नए केस

• LAST UPDATED : July 18, 2022

इंडिया न्यूज, Coronavirus In India: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में आज 16,935 नए कोरोनोवायरस के संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिससे देश की संख्या 4,37,67,534 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,44,264 हो गए है। Coronavirus In India

इतने लोगों की मौत (Coronavirus In India)

एक तरफ जहां केस बढ़ रहे हैं, वहीं मौत की संख्या में भी लगातार बढ़त दिखाई दे रही है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 49 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,709 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.33 प्रतिशत शामिल है।

इंडोर में तेजी से फैलता है कोरोना

दिल्ली यशोदा अस्पताल के एमडी अरोड़ा का कहना है कि कोरोना आउटडोर के बजाय इंडोर में अधिक तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत के भीड़ वाले कार्यस्थलों में वर्क कल्चर लाने की जरूरत है। यानी दफ्तर और घर दोनों जगह से काम करने की संस्कृति की जरूरत है।

कोरोना से बचाव के लिए ये करें

  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • हर व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें
  • जब आपकी बारी हो तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • खांसते-छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी, शाम 6 बजे तक होगी मतदान प्रकिया

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: