इंडिया न्यूज, Coronavirus in India: देशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कल जहां 20,038 कोरोना के केस आए थे वहीं आज 20,044 केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस मामलों की संख्या अब कुल 4,37,10,027 हो गई, जबकि बीमारी के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,39,073 हो गई। शुक्रवार को।
#COVID19 | India reports 20,044 fresh cases, 18,301 recoveries, and 56 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,40,760
Daily positivity rate 4.80% pic.twitter.com/lvMcyWZ0ti— ANI (@ANI) July 16, 2022
वहीं जहां केस अपनी रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं वहीं 47 लोगों ने दम भी तोड़ा है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 5,25,604 हो गई है। फिलहाल कभी कोरोना डेथ के मामले कम तो कभी ज्यादा सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.32 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 की वसूली दर 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 403 नए कोरोना मामले
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
हर व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें।
जब आपकी बारी हो तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
यह भी पढ़ें : Bundelkhand Expressway : प्रधानमंत्री आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण
यह भी पढ़ें : Booster Dose : हरियाणा में भी मुफ्त लगाई जाएगी बूस्टर डोज