इंडिया न्यूज, (Coronavirus in India Updates) : देशभर में कोरोना (Corona) के मामलों में कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है। कोरोना के मामले 6 हजार से कम आना सुखद आसार हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 5,439 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 22,031 लोग रिकवर भी हुए हैं।
वहीं पिछले 24 घंटों में 30 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। अब मौत का आंकड़ा कुल 527829 तक पहुंच गया है। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4.38 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.66 फीसदी है। अभी तक देशभर में कुल 212.17 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
बता दें कि कल यानि सोमवार को देश में कोरोना के 7,591 नए केस आए थे, जबकि रविवार को 9,436 मामले। देश में आज एक्टिव केस में भी कमी आई है फिलहाल एक्टिव केस 65,732 हो गए हैं। 29 अगस्त को एक्टिव मरीजों की संख्या 84 हजार 931 थी।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 को तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
यह भी पढ़ें : Major Incident in Meerut : बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या
यह भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder Case Update : पीए सांगवान ने सोनाली को पिलाई थी ड्रग्स
बहुत समय से शेरोन और बब्बर शेरोन की तादात में कमी पाई जा रही थी।…
हरियाणा में लगातार मौसम अपने रंग बदला रहा है। कभी हरियाणा में धुंध अचानक बढ़…
हरियाणा में लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वहीं फसलों पर MSP…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से ही अच्छा खासा घमासान छिड़ा हुआ है।…
भारतीय संविधान भारतीय नागरिकों के लिए एक गोल्डन किताब है। ये वो किताब है जो…
वैसे तो बहुत से खिलाड़ियों के इतिहास ऐसे हैं जो यादगार रहे हैं लेकिन अब…