इंडिया न्यूज, India Corona Update: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी अभी जारी है। लेकिन कोरोना का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से निचे आ रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कम इम्यूनिटी और हॉर्ट पेशेंट को इससे अधिक सावधान बरतनी चाहिए। आइए देश में आज के कोरोना आंकड़ों पे नज़र डालते है।
देशभर में शनिवार को 13,272 मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार की तुलना में आज रविवार को 1,733 मामले कम आए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में आज 11,539 नए मामले सामने आए है। वहीं बीते 24 घण्टे में 12,783 कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है। लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी की वजह से 43 मरीज़ ने अपनी जान गवाई है।
11,539 new COVID19 cases in India today; Active caseload at 99,879 pic.twitter.com/wwoYmkSAUc
— ANI (@ANI) August 21, 2022
देशभर में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 99,879 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 4,43,39,429 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शुक्रवार को 15,754 मामले सामने आए थे।
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।
India Corona Update
यह भी पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 719 नए कोरोना केस
यह भी पढ़ें: Hooda Statement on Adampur Elections : बोले-चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार