होम / India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 14,092 नए कोरोना केस, 41 की मौत

India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 14,092 नए कोरोना केस, 41 की मौत

BY: • LAST UPDATED : August 14, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, India Corona Update: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी अभी जारी है। लेकिन कोरोना का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से निचे आ रहा है। देश में आज करीब 14 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए है। देश में अभी तक कोरोना महामारी से 526996 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कम इम्यूनिटी और हॉर्ट पेशेंट को इससे अधिक सावधान बरतनी चाहिए। आइए देश में आज के कोरोना आंकड़ों पे नज़र डालते है।

India Corona Update

24 घंटे में 41 मरीजों ने गवाई जान

देशभर में शनिवार को 15,815 मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार की तुलना में आज रविवार को 1, 723 मामले कम आए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में आज 14,092 नए मामले सामने आए है। वहीं बीते 24 घण्टे में 16,454 कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है। लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी की वजह से 41 मरीज़ ने अपनी जान गवाई है।

देश में शुक्रवार को आये थे इतने मामले

देशभर में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1,16,861 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 4,42,53,464 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शुक्रवार को 16, 561 मामले सामने आए थे।

अब तक आ चुकी तीन लहरें 

कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।

COVID-19 को फैलने से ऐसे रोके 

  • दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें (कम से कम 1 मीटर), भले ही वे बीमार न दिखें।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
  • अपने हाथों को बार-बार साफ करें। साबुन और पानी, या अल्कोहल-आधारित हैंड sanitizer का प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो तब टीका लगवाएं।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
  • अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें।

India Corona Update

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 864 नए कोरोना मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Government द्वारा तबादलों को लेकर निर्देश – मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना नहीं किया जाएगा कर्मचारियों का कोई भी तबादला 
Panipat Police ने वर्ष 2024 में आर्म्स एक्ट में 107 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, साल भर में इतने अवैध हथियार हुए बरामद 
MLA Shakti Rani Sharma की अध्यक्षता में मोरनी में ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक…चेयरमैन चुनी गई सोनिया केशव को दी बधाई 
Simran Singh Death : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और फेमस आरजे सिमरन की मौत, आखिरी बार 13 दिसंबर को की थी रील पोस्ट
Dr. Divya Phogat की मौत मामले में सैलजा का बयान- मानसिक उत्पीड़न के चलते हुई थी दिव्या की मौत, सीएम को पत्र लिख उठाई निष्पक्ष जांच की मांग  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT