इंडिया न्यूज, India Corona Update: देशभर में कोरोना महामारी की रफ्तार में तेजी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 16,103 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13,929 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बता दें कि इस दौरान 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई हैं। एक्टिव केस एक लाख से पार यानि 1,11,711 हो गए हैं। वहीं बीते शनिवार को 17,092 नए कोरोना केस सामने आए थे।
देश के 6 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और दिल्ली शामिल हैं। सबसे अधिक केस केरल और महाराष्ट्र में देखे जा रहे हैं। केरल-महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में भी रोजाना केस दो हजार से ऊपर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि, 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी की झेला है। कोरोना महामारी की पहली मलेहर 2019 में आई थी, उसके बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने पुरे विश्व पर काफी प्रभाव डाला है। चीन के शहर वुहान में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला केस पाया गया था। कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण की वजह से न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी कोरोना विश्व में जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : देश में एक बार फिर बढ़ा कोरोना, आज इतने केस