इंडिया न्यूज, India Corona Update: देशभर में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या देश के लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं देश में कोरोना मामलो की संख्या में उतार-चढ़ाव अभी जारी है। इस महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक कुल 5,26,357 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं अब भी कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि, शनिवार के दिन देश में कोरोना संक्रमण के कुल 20,408 कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं कल की तुलना में आज रविवार को 735 मामले कम आए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,673 कोरोना के मामले सामने आए है। वहीं 19,336 लोग ठीक भी हुए है। इस दौरान 45 मरीजों ने अपनी जान भी गवाई है। India Corona Update
COVID19 | India reports 19,673 new cases in the last 24 hours; Active caseload at 1,43,676 pic.twitter.com/P9PeUniXzW
— ANI (@ANI) July 31, 2022
देशभर में अगर एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1,43,676 पर पहुंच गई है। देश में अब तक कुल 4,40,19,811 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शुक्रवार को 20,409 मामले सामने आए थे। India Corona Update
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। India Corona Update
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 687 नए कोरोना मामले