होम / Coronavirus News Today हर रोज थम रही तीसरी लहर, नए केस 4,362

Coronavirus News Today हर रोज थम रही तीसरी लहर, नए केस 4,362

BY: • LAST UPDATED : March 7, 2022

Coronavirus News Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Coronavirus News Today देशभर में कोरोना की दर घटती जा रही है, जिस कारण भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट है जोकि एक अच्छी बात है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 4,362 नए मामले सामने आए हैं। 66 मौतों के साथ कोविड -19 मौतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।

सक्रिय केसों का ब्यौरा (Coronavirus News Today)

कल यानि रविवार की बात करें तो कोविड के 5,476 नए केस सामने आए हैं, जबकि शनिवार को कोविड के 5,921 नए केस सामने आए थे। आज बहुत कम केस 4,362 आए हैं। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 54,118 हो गए। सक्रिय मामलों के साथ 9,620 रिकवरी दर्ज की गई। कोरोना से अब तक 5,15,102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT