होम / Coronavirus Pandemic Live Update : भारत में आज मात्र 165 केस आए

Coronavirus Pandemic Live Update : भारत में आज मात्र 165 केस आए

BY: • LAST UPDATED : December 6, 2022

इंडिया न्यूज, Coronavirus Pandemic Live Update : इसमें कोई शक नहीं कि कोरोना अपने अंतिम दौर में आ चुका है। क्योंकि अब रोजाना केसों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में सुबह 8 बजे तक भारत में कोरोना के 165 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमितों की संख्या 4,46,73,783 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,345 रह गई है।

24 घंटों में 3 मौत

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,633 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण से मौत के 3 मामले सामने आए हैं। बात करें देश में 7 अगस्त, 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Sacrilege Case : हाईकोर्ट के पंजाब सरकार को आदेश- बेअदबी मामले के दस्तावेज रामरहीम को जल्द उपलब्ध करवाए

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT