होम / Coronavirus Pandemic Live Updates : देश में आज फिर केस 300 से नीचे

Coronavirus Pandemic Live Updates : देश में आज फिर केस 300 से नीचे

BY: • LAST UPDATED : December 3, 2022

इंडिया न्यूज, Coronavirus Pandemic Live Updates : देशभर में कोरोना के केस अब थमते नजर आ रहे है। प्रतिदिन अब 300 से कम केस देखे जा रहे है जोकि स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी सुखद है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में 253 कोरोनोवायरस संक्रमणों में एक दिन की वृद्धि देखी गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 4,597 रह गए हैं।

यह भी कहा गया कि 24 घंटे के अंतराल में तीन मौतें हुई हैं जिनमें 2 मौतें केरल और एक मौत की सूचना हिमाचल से है। कुल मिलाकर अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,627 हो गई है। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जो 4.47 करोड़ (4,46,73,166) है। मंत्रालय के अनुसार ठीक होने की दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

विश्व में यहां मिला था पहला केस

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: