होम / Coronavirus Pandemic Live Updates : देशभर में आज आए 275 नए केस

Coronavirus Pandemic Live Updates : देशभर में आज आए 275 नए केस

• LAST UPDATED : December 2, 2022

इंडिया न्यूज, Coronavirus Pandemic Live Updates : भारत में कोरोना अपने अंतिम दौर में है। अब देश में प्रतिदिन 300 के आसपास ही केस देखने में आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 275 नए मामले सामने आए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,672 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है।

कोरोना की चपेट में इतने लोग आ चुके

आज आए केसों के बाद देशभर में कोविड के कुल केसों की संख्या 4.46 करोड़ तक पहुंची है। बीते 24 घंटों में 2 मौत के मामले सामने आए हैं। मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,624 हो गई है। मंत्रालय के वेबसाइट के अनुसार कोरोना वायरस रोधी टीकों की 219.93 करोड़ खुराक अब तक दी जा चुकी है।

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox