होम / Coronavirus Report of India Today 1,938 नए केस सामने आए

Coronavirus Report of India Today 1,938 नए केस सामने आए

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 24, 2022

Coronavirus Report of India Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Coronavirus Report of India Today देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव आज भी जारी रहा। आज केसों में थोड़ा उछाल नजर आया। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 1,938 नए केस सामने आए, वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ौत्तरी रही है।

अभी देश में इतने केस एक्टिव

बुधवार को देश में कोरोना के 1,778 नए मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को 1,581 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 22,427 केस ही सक्रिय रह गए हैं।

इतने लोगों ने गंवाई जान

मंत्रालय के अनुसार गुरुवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 67 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,16,672 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,43,769, केरल से 67,476, कर्नाटक से 40,042, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,148, उत्तर प्रदेश से 23,492 और पश्चिम बंगाल से 21,197 मौतें हुई हैं।

Read More: Police merciful on councilor Ruby Sauda, accused in the murder हत्या में आरोपी पार्षद रूबी सौदा पर मेहरबान पुलिस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT