इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update: देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को सुबह देशभर में 18,930 कोरोना के केस सामने आए हैं। कल की अपेक्षा यह संख्या बुधवार के मुकाबले 2771 ज्यादा है।
मालूम रहे किए एक दिन पहले यानि कल 16,159 केस सामने आए थे। मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो देश में आज 35 लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा कल की अपेक्षा बढ़ा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना के केस अब बढ़ते नजर आ रहे हैं। Coronavirus Update In India
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,457 तक पहुंच गई है। कल तक देश में 1,15,212 सक्रिय मामले थे। 24 घंटों में 14,650 मरीजों ने कोरोना को भी मात दी है। Number Of Active Patients Crosses 1 Lakh 19 Thousand
#COVID19 | India reports 18,930 fresh cases, 14,650 recoveries, and 35 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,19,457
Daily positivity rate 4.32% pic.twitter.com/cAqSEIWR0L— ANI (@ANI) July 7, 2022
आपको जानकारी दे दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कल यानि बुधवार को देश में 16,159 कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को 13,085 नए संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि सोमवार को 16,135, रविवार को 16,103 और शनिवार को 17,092 और शुक्रवार को 17,070 संक्रमित मरीज सामने आए थे। Corona Update Today
नवंबर 2019 से चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना आखिर कब खत्म होगा, यह तो भविष्य के गर्भ में हैं, लेकिन इतना जरूर है कि कोरोना की तबाही थमी नहीं है। कोरोना के केस आने के कारण विश्वभर में कोहराम मचा हुआ है।
आज भी दुनियाभर में कोरोना वायरस दोबारा फिर रफ्तार पकड़ता जा रहा है। 2019 में पहली लहर, 2020 में दूसरी लहर और 2021 में तीसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं आज देश में आए केसों से फिर लोगों में भय व्याप्त है कि कहीं यह चौथी लहर की दस्तक तो नहीं।
यह भी पढ़ें : आम आदमी के लिए घरेलू सिलेंडर खरीदना हुआ मुश्किल, जानिए इतना हो गया दाम