India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा के बीच बगावत का सिलसिला अब भी जारी है। इसी बीच पंचकूला के वार्ड नंबर 13 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सुनीत सिंगला रविवार को रोहतक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस का हिस्सा बन गए हैं। दरअसल, मौजूदा विधायक और बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता के करीबी माने जाने वाले सिंगला ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था और 2,302 वोट हासिल किए थे। आपको बता दें वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर के पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, सिंगला को इनमें से एक पद देने का वादा किया गया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सिंगला के पार्टी बदलने पर ज्ञानचंग गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा कि , “वो अपने वार्ड के लोगों को मुझसे कभी मिलने नहीं देंगे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि उनके कांग्रेस में जाने से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि, उनके जाने से हमें ही फायदा होगा। आपको बता दें, 2020 में एमसी चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हुए सिंगला ने कहा कि, मैं बीजेपी में घुटन महसूस कर रहा था। अब मैं सही जगह पर हूं।
Cyber Police Station Jhajjar : अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, इतने लाख का कैश, मोबाइल, एटीएम कार्ड जब्त
दरअसल, अब नए पार्षद के आने के साथ ही 20 सदस्यीय पंचकूला नगर निगम सदन में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, जो बीजेपी के नौ पार्षदों के बराबर है, जबकि जननायक जनता पार्टी के दो पार्षद हैं। महापौर कुलभूषण गोयल भाजपा से हैं। जेजेपी भाजपा की गठबंधन सहयोगी थी, लेकिन इस वर्ष मार्च में संसदीय चुनावों से पहले गठबंधन टूट गया था।