India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने 72 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की है, बता दें कि जिला परिषद कार्यालय के सामने 72 घंटे के लिए टेंट लगाकर भूख हड़ताल शुरू की गई है। जिला पार्षद संजय बड़वासनी समेत जिला परिषद समिति के मेंबरों ने भी मांगों को लेकर विरोध जताया है।
साथ ही इस मामले में उन्होंने पंचायत विभाग के कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद एवं समिति सदस्यों ने मांग उठाई है कि सरकार उन्हें उनके अधिकार दे और उन्हें पैसे खर्च करने के लिए ताकत दे, क्योंकि बिना अधिकारी और पैसे के गांव में जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों के काम नहीं करवा पा रहे हैं।
वहीं भूख हड़ताल पर बैठे जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि पंचायती राज की सबसे बड़ी संस्था होते हुए भी जिला पार्षद एवं ब्लॉक समिति सदस्यों को कोई भी अधिकार सरकार की तरफ से नहीं दिए गए हैं। गांव में अपने स्तर पर एक ईंट तक लगाने में भी सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार या तो इन दोनों संस्थाओं को ताकत दे, अन्यथा भंग कर दे। चुनाव से पहले गांव के विकास के लिए काफी वादे किए गए थे, लेकिन ताकत ना होने के कारण और खुद का बजट न होने के कारण आज गांव में विकास कार्य करवाने में सक्षम नहीं है।
उन्होंने मांग की है कि सरकार द्वारा जो टेबल बनाई गई है उसे भी भंग किया जाए। सरपंच ब्लॉक समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य सभी कार्य करवाने में सक्षम हो, उन्होंने मांग कि है जिला प्लान कमेटी का गठन किया जाए ताकि जिला पार्षद को और ताकत मिले जिला पार्षद फंड से अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष एक करोड़ रूपया ब्लॉक समिति सदस्यों को प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए अपने स्तर पर विकास कार्य करवाने के लिए जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले भी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से मुलाकात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन उन मांगों में से किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया।
‘Unique House’ Picture Viral : हरियाणा के इस जिले में बना ‘अनोखा मकान’, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
Delhi-Katra Expressway पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, जानें हरियाणा के किन गांवों से होकर गुजरेगा हाईवे
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…