होम / Couple Commits Suicide : बेटे की मौत के सदमे में दंपति ने जहर खा दी जान

Couple Commits Suicide : बेटे की मौत के सदमे में दंपति ने जहर खा दी जान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 27, 2023
  • साढ़े 3 वर्ष पहले हादसे में गंवा दिया था इकलौता बेटा

India News (इंडिया न्यूज़), Couple Commits Suicide, चंडीगढ़ : सोनीपत के बुटाना गांव में इकलौते बेटे की मौत होने के बाद से मानसिक रूप से परेशान चल रहे दंपती ने जहर निगलकर अपनी जान दे दी। बरोदा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए।

जानकारी के अनुसार बुटाना गांव निवासी जयभगवान (56) और उसकी पत्नी सविता (53) को जहर निगलने के कारण अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। बता दें कि दंपति घर पर अकेले ही रहते थे लेकिन वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे क्योंकि कुछ वर्ष पहले उनके इकलौते बेटे की मौत हो गई थी

गांव पुरखास में मां-बेटे ने गटका जहर, हालत गंभीर

उधर गांव पुरखास में भी एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसमें एक मां सुनीता (36) और तुषांत (14) ने जहर निगल लिया, जिस कारण उन दोनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल परिजनों ने दोनों को सोनीपत के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। मामला घरेलू कलह का बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Tags: