इंडिया न्यूज, Chandigarh (Panchkula Accident) : अंबाला-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक (Ambala-Chandigarh Railway Track) पर दंपति सहित एक मासूम बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस हादसे के कारण परिवार में कोहराम मच गया।
बता दें कि चंडीगढ़ मक्खनमाजरा निवासी दंपति अपनी मासूम बेटी (4 माह) को दवाई दिलाकर वापस घर लौट रहे थे कि जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो तीनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए। मासूम सहित दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तुरंत रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक से शव उठाए और अस्पताल भिजवाए।
आपको बता दें कि राजू (30) अपनी पत्नी सोनी (25) और चार माह की बेटी परी के साथ इस हादसे का शिकार हुए हैं। दंपति यूपी के जिला बिजनौर के गांव झिरन का रहने वाला था। मालूम हुआ है कि तीनों जैसे ही गंदे नाले से थोड़ा आगे बढ़े तभी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की ओर से ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में तीनों आ गए।
यह भी बता दें कि अभी दो वर्ष पहले ही राजू की सोनी से शादी हुई थी और दोनों चंडीगढ़ मक्खन माजरा रह रहे थे। 4 माह पहले बच्ची का जन्म हुआ था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
ये भी पढ़ें : Panchayat Polls Latest Update : जानिये इन जिलों में हुई हिंसक घटनाएं