होम / Yamunanagar Big Road Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर में मासूम बच्चे सहित दंपति की मौत

Yamunanagar Big Road Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर में मासूम बच्चे सहित दंपति की मौत

BY: • LAST UPDATED : August 23, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Yamunanagar Big Road Accident, चंडीगढ़ : यमुनानगर के रादौर-लाडवा मार्ग पर गांव बन मोड़ के समीप एक सड़क हादसे में मासूम बच्चे सहित दंपति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से रादौर के गांव गुंदियाना के बेटे समेत दंपति की मौत हो गई।

हादसा उस समय हुआ जब परिवार बाइक पर सवार होकर लाडवा के गांव हिनौरी में बेटे को बुखार का झाड़ा लगवाकर लौट रहे थे कि इस बीच हादसे में तीनों को लील लिया। जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल में भिजवाया।

मृतकों की पहचान

हादसे में जो परिवार के सदस्य मारे गए हैं उनमें टोनी (38), पत्नी दीपा (35) और बेटे लक्ष्य (7) के रूप में हुई। जैसे ही गांव में उक्त हादसे की जानकारी मिली तो पूरे गांव में मातम छा गया। हर किसी की आंख नम हो गई।

यह भी पढ़ें : Landslide in Uttarakhand : 4 माह के बच्चे सहित 4 लोगाें के शव मलबे से बरामद

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT