India News Haryana (इंडिया न्यूज), Couple Suicide in Government Quarter : प्रदेश के जिले से एक दंपति द्वारा सुसाइड किए जाने की जानकारी सामने आई है। जी हां, यहां सोनीपत में सोमवार को पब्लिक हेल्थ में कार्यरत बेलदार की पत्नी ने सरकारी क्वार्टर में ही फंदे से लटककर जान दे दी। जब पति ड्यूटी से लौटा तो पत्नी को मृत देखकर होश उड़ गया। पति इतना सदमे में आ गया कि उसने भी जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
फिलहाल जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए। बता दें कि इनका एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्र चंडीगढ़ में प्राइवेट जॉब कर रहा है, जबकि बेटी कनाडा गई हुई है जिसकी शादी हो चुकी है।
मृतकों की पहचान बलवंत (50) और पत्नी वीना (45) के तौर पर की गई है। दोनों गोहाना रोड पर स्थित पब्लिक हेल्थ के स्टाफ क्वार्टर में रहते थे। दोनों ही मूल रूप से उत्तराखंड जिला बागेश्वर के गांव असो निवासी थे। करीब 20 वर्ष से सोनीपत में ही रह रहे थे।
यह भी पढ़ें : Panchkula School Bus Accident : तेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से 40 बच्चे घायल
यह भी पढ़ें : Demand of Separate Capital and High Court : विधानसभा चुनाव से पहले उठ रही अलग राजधानी और हाईकोर्ट की मांग