इशिका ठाकुर, Haryana (Kurukshetra Cousin Murder) : कुरुक्षेत्र पुलिस को 4 फरवरी से गायब चल रहे रोशन (32) का शव उसी की जमीन में दफन किया मिला। दरअसल 4 फरवरी को रोशन के गांव समसपुर के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसमें पुलिस ने धारा-346 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति की जांच शुरू कर दी थी। परिवार ने दी शिकायत में पुलिस को बताया था कि रोशन एक निजी होटल में कार्य करता था और वह 4 तारीख को शाम 7 बजे वहां से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। पुलिस की जांच रोशन के खेतों तक पहुंची, जहां रोशन का शव दफनाया गया था।
यह भी पढ़ें : Burnt Car In Bhiwani : जली बोलेरोे में मिले 2 कंकाल, हड़कंप
परिजनों का आरोप है कि एक शादी समारोह में रोशन का झगड़ा चचेरे भाई से हुआ था और उसी झगड़े के चलते उसने रोशन की हत्या की थी। रोशन शादीशुदा था और उसका साढ़े 3 साल का बेटा भी है। फिलहाल आरोपी घर से फरार है। वहीं मृतक का आरोपी चचेरे भाई के साथ जमीनी विवाद भी चल रहा था।
वहीं सतीश सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर आरोपी राहुल जोकि रोशन के चाचा का लड़का है को गिरफ्तार किया गया था और उसने ही पूछताछ में खुलासा किया कि उसने ही रोशन की हत्या कर शव खेतों में दफनाया है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आज शव बरामद कर लिया है।
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है और इससे जुड़े दूसरे तथ्यों को भी खंगाला जा रहा है और जल्दी इस हत्या की पूरी गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। शव को खेत से निकालकर मर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें : Turkey-Syria Earthquake : मौत का आंकड़ा 41 हजार के पार
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…