इंडिया न्यूज, (Haryana Corona Update): हरियाणा में अभी भी कोरोना के मामलों में कभी तेजी तो कभी गिरावट लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 नए केस सामने आए हैं, जबकि कल 47 मामले सामने आए थे। हरियाणा में संक्रमितों की कुल संख्या अब 10,56,186हो गई है।
वहीं सक्रिय केस लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। मरीजों की संख्या अब 225 रह गई है। एक्टिव केसों में गिरावट के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी थोड़ी कम हुई है। मौत के आंकड़ें भी घटे हैं जोकि सभी के लिए काफी सुखद है। वहीं बड़ी बात है कि प्रदेश में आज भी कोरोना से कोई मौत की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि सक्रिय केसों में गुरुग्राम में 52, फरीदाबाद में 29, पंचकूला में 13, रोहतक में 19, हिसार में 2, पानीपत में 2, झज्जर में 7, सिरसा में 3, यमुनानगर में 2, अंबाला में 2, कुरुक्षेत्र में 1, करनाल में 1, नूंह में 1 और जींद में 1 केस शामिल है।
ये भी पढ़ें : Covid-19 in India : देश में कोरोना केस 1200 के पास
ये भी पढ़ें : First Phase of Panchayat Polls Begins : वोटिंग जारी, 49,67,092 मतदाता कर सकेंगे वोटिंग