इंडिया न्यूज, Covid 19 in India : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,946 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 4,46,34,376 हो गई। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 25,968 रह गई है। मंगलवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी सामने आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 10 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,923 पर पहुंच गई है। बता दें कि 24 घंटों में जो 10 मौतें हुई हैं उनमें से अकेले 6 मौतें केरल में हुई हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76% हो गई है।
#COVID19 | India reports 1,946 fresh cases and 2,417 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 25,968
Daily positivity rate 0.75% pic.twitter.com/NRpU0aqBkc— ANI (@ANI) October 19, 2022
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।