होम / Covid 19 in India : कोरोना केसों में गिरावट, आज इतने केस

Covid 19 in India : कोरोना केसों में गिरावट, आज इतने केस

BY: • LAST UPDATED : September 20, 2022

इंडिया न्यूज, Covid 19 in India: भारत में कोरोना के केसों में कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है जोकि सुखद आसार हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज 4043 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल 4,858 केस आए थे। बीते 24 घंटों में 4676 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। दैनिक सकारात्मक दर 1.37 प्रतिशत है। फिलहाल अभी कोरोना गया नहीं है, अभी भी हमें विशेष एहतियात की जरूरत है।

Covid 19 in India : अभी तक आए इतने केस

भारत में कोरोना के सक्रिय केस अब 50 हजार से नीचे जा चुके हैं। अब कुल 47379 एक्टिव मरीज ही बचे हैं जबकि मौत का आंकड़ा कुल 528370 तक पहुंच गया है। आज 15 उक्त वायरस से जिंदगी की जंग हारे हैं। उधर, चिकित्सकों का कहना है कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अभी भी घातक है।

Covid 19 in India

Covid 19 in India

चीन के इस शहर में मिला था पहला केस

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।

ऐसी रही कोरोना की रफ्तार

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले 4 करोड़ के भी पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में आज 66 नए कोरोना मामले

यह भी पढ़ें : Nagaur Court Firing : हरियाणा के गैंगस्टर को नागौर कोर्ट परिसर में गोलियों से भूना

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT