इंडिया न्यूज, Covid-19 in India : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,190 नए केस सामने आए हैं जबकि कल केसों की संख्या 1046 थी। कुल मिला अभी भी कोरोनो के केसों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। चीन के वुहान शहर में तो एक बार फिर ऐहतियातन लॉकडाउन लगा दिया गया है। भारत में संक्रमितों की कुल संख्या आज बढ़कर 4,46,55,828 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,243 है।
मौत के आंकड़ों में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। मौत की अधिकतर संख्या केरल में नजर आ रही है क्योंकि भारत वर्ष में केरल में भी सबसे अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,452 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार घट रही है जोकि स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी सुखद है। इनकी संख्या आज घटकर 16,243 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04% है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,375 की कमी देखी गई है।
ये भी पढ़ें : First Phase of Panchayat Polls Updates : 9 जिलों में 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान
ये भी पढ़ें : First Phase of Panchayat Polls Begins : वोटिंग जारी, 49,67,092 मतदाता कर सकेंगे वोटिंग