इंडिया न्यूज, Covid 19 Update: देशभर में कोरोना (Covid 19) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। देशभर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी लोगों को भयभीत कर रही है। बढ़ रहे केसों के कारण स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है।
ज्ञात रहे कि कल जहां, 13,615 कोरोना के केस आए थे जोकि आज उछलकर काफी संख्या बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,906 नए मरीज सामने आए हैं वहीं 45 मरीज जिंदगी की जंग हारे हैं। Covid 19 In India Today
देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या की बात की जाए तो यह संख्या 1,32,457 तक जा पहुंची है जोकि कल की तुलना में 1,441 अधिक है। वहीं महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,25,519 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं अगर दिल्ली और मुंबई की बात की जाए तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़े हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में 400 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। उधर मुबई में भी 420 देखने में आए हैं जो किकल की तुलना में 79% अधिक है।
बता दें कि कोरोना चीन से शुरू हुआ था जिसने धीरे-धीरे पूरे विश्व में अपने पांव पसार लिए हैं। कोरोना की रफ्तार अब भी बढ़ती जा रही है। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना वायरस का दंश झेला है जिसे पूरी दुनियां भूल नहीं सकती।
चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
दिल्ली अस्पताल के एमडी डॉक्टर पीएन अरोड़ा का कहना है कि जब तक कोरोना के हालात हैं तब तक इससे एहतियात बरतने की जरूरत है। आउटडोर के बजाय इंडोर में यह वायरस अधिक तेजी के साथ फैलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत के भीड़ वाले कार्यस्थलों में वर्क कल्चर लाने की जरूरत है। यानी घर और दफ्तर दोनों जगह से काम करने की संस्कृति की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना मामलों में फिर बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में मिले 318 नए मामले
डॉक्टरों का मानना है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। हमारे देश में ऐसी बड़ी जनसंख्या भी है जोकि कई गंभीर बीमरियों जैसे दिल के रोग व मधुमेह से भी पीड़ित हैं।
पूरे विश्व को फिलहाल नए वैरिएंट पर सावधान रहने की अधिक जरूरत है। दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन की जल्द जानकारी दे दी थी, जिससे दुनिया को लाभ मिला। देश स्थिति बिगड़ने से पहले संभल गए। उन्होंने कहा कि यह कह पाना मुश्किल है कि ओमिक्रॉन या डेल्टा जैसा बड़ा खतरनाक वैरिएंट कब सामने आ जाए।
यह भी पढ़ें: देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे, पत्नी व अंगरक्षकों के साथ पहुंचे मालदीव
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…