इंडिया न्यूज, COVID19 in India Today : भारत में कोरोना के केसों में लगातार उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें आज 5443 नए केस आए हैं जबकि कल 4510 कोरोना के मामले सामने आए थे।
5291 मरीज बीमारी से ठीक भी हुए हैं। बता दें कि इसमें कोई शक नहीं कि कोरोना अभी थमा नहीं है। एक दिन कम तो दूसरे दिन ज्यादा केस नजर आते हैं। स्वास्थ्यय विभाग का अभी भी कहना है कि लोग उक्त वायरस से बचाव के लिए अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाएं ताकि जल्द हम कोरोना को मात दे सकें।
#COVID19 | India reports 5,443 fresh cases and 5,291 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 46,342
Daily positivity rate 1.61% pic.twitter.com/WQZxu6Zubi— ANI (@ANI) September 22, 2022
फिलहाल सक्रिय केसों में कोई बढ़ौत्तरी नजर नहीं आ रही। रोजाना सक्रिय केसों में गिरावट नजर आ रही है। भारत में आज कोरोना के सक्रिय केस 46342 सामने आए हैं जबकि मौत का आंकड़ा कुल 528429 तक पहुंच गया है। आज 26 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। एवरेज की बात करें तो अब उक्त वायरस से प्रतिदिन 20-30 लोगों की मौत हो रही है, वहीं चिकित्सकों का कहना है कि अगर जल्द ही यह कोरोना वायरस खत्म नहीं होता तो न जाने अभी भी कितन जानें जा सकती हैं।
कोरोना की लहर चीन के वुहान शहर से चली थी। जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है जोकि अभी भी पूर्ण रूप से थमा नहीं है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में आज 82 नए कोरोना मामले