इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Covid-19 in India : पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयास और जनता की जागरुकता से यह संभव हो पाया है। यही कारण है कि पड़ौसी देश चीन में कोरोना जहां दोबारा से कहर बरपा रहा है वहीं भारत में इस महामारी के मामले बहुत कम गिनती में सामने आ रहे हैं। रविवार को जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो देश में कोरोना के मात्र 176 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ ही इस समयावधि के दौरान पांच मरीजों की मौत कोरोना के चलते हुई है। पांच नई मौत के कारण अब देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 5,30,672 हो गई है।
ज्ञात रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरा विश्व कोरोना महामारी का प्रकोप झेल रहा है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने पूरे विश्व में करोड़ों लोगों का अपनी चपेट में लिया। इस महामारी के चलते पूरे विश्व में तालाबंदी करनी पड़ी जिससे अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था। हालांकि टीकाकरण होने के बाद इस महामारी से होने वाली मौतों में काफी कमी दर्ज की गई।