होम / Covid 19 Kurukshetra: कोरोना पर सख्त दिखीं जिला उपायुक्त, अधिकारियों को दिए निर्देश

Covid 19 Kurukshetra: कोरोना पर सख्त दिखीं जिला उपायुक्त, अधिकारियों को दिए निर्देश

• LAST UPDATED : April 15, 2021

कुरुक्षेत्र/राजीव

कुरुक्षेत्र की उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 की गाईडलाईंस की लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीसी(VIDEO CONFERENCING) के जरिए डीसी(DC), एसपी(SP), सिविल सर्जन के साथ सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री के आदेश जिलों में शादी-समारोह में लोगों की संख्या को सीमित मात्रा में करना होगा और सैम्पलिंग और कांटैक्ट ट्रेसिंग को भी अधिक से अधिक बढ़ाया जाए।

लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 की गाईडलाईंस पर DC की बैठक

कुरुक्षेत्र की उपायुक्त शरणदीप कौर ने लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।

इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीसी के जरिए डीसी, एसपी, सिविल सर्जन के साथ सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की,  मुख्यमंत्री के आदेश जिलों में शादी-समारोह में लोगों की संख्या को सीमित मात्रा में करना होगा और सैम्पलिंग के साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग को भी अधिक से अधिक बढ़ाया जाए।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है, इस समय 1450 एक्टिव केस हैं, और 159 लोगों की मृत्यु हो चुकी है,  जिले में कोरोना केसों का रिकवरी रेट 87.72 प्रतिशत हैं, और मृत्युदर 1.21 प्रतिशत है।

जिले में सैम्पल पॉजिटिविटी रेट 4.85 प्रतिशत है, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं, कि रोजाना 2 हजार के करीब लोगों के सैम्पल लिए जाएं,  सैम्पलिंग के साथ-साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग को भी बढ़ाया जाए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT