होम / कोविड 19: कोरोना की वजह से प्राचीन मंदिर में ताला

कोविड 19: कोरोना की वजह से प्राचीन मंदिर में ताला

• LAST UPDATED : April 7, 2021

सुरेंद्र/ रोहतक

कोरोना वायरस(कोविड 19) अब मदिंरो में भी आ चुका है. रोहतक में प्राचीन माता का मंदिर एक बार फिर कोरोना के कारण बंद हो गया. मंदिर के पुजारी का कहना है, कि मेले में छूट मिलने के बाद लोगों ने सावधानी नहीं बरती है, इस वजह से कोरोना ने और तेज रफ्तार पकड़ ली है।

कोविड 19: लॉकडाउन के बाद एक बार फिर प्राचीन शीतला माता का मंदिर बंद

लॉक डाउन के बाद एक बार फिर प्राचीन शीतला माता मंदिर बंद हो गया है.  कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण प्रशासन अलर्ट हो गया है. सरकार ने 5 अप्रैल को नई गाइड लाइन जारी करते हुए सख्त निर्देश दिए हैं, कि लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. जिसको देखते हुए चैत्र के महीने में लगने वाला शीतला माता का मेला, अब नहीं लगेगा क्योंकि शीतला माता मंदिर को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

शीतला माता मंदिर के पुजारी महंत थानेश्वर दास ने बताया, कि चैत्र के महीने में हर साल मेला लगता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचते हैं. 28 मार्च से चैत्र का महीना शुरू हो गया था, और इस महीने में दो मेले लग चुके हैं. इन दोनों मेलों में लोग भारी संख्या  में पूजा करने पहुंचे, लेकिन लोगों ने कोरोना को लेकर कोई सावधनी नहीं बरती, जिसको देखते हुए मंदिर के पुजारी ने प्रशासन को अवगत कराया और प्रशासन ने 30 अप्रैल तक मंदिर  बंद करने का निर्णय लिया. वहीं महंत ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि जो श्रद्धालु शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना करने आते थे. वह अपने घर पर भी पूजा कर सकते हैं और प्रसाद गाय को खिला कर अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Jind Accident : कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत
Loharu Vidhan Sabha : कामयाब जनसमर्थन रैली के बाद आभार जताने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जेपी दलाल
Subhash Barala Taunts Congress : वोट के बदले नौकरी देना कांग्रेस का भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला एक सूत्रीय फार्मूला 
Jind Crime : अमेरिका भेजने का झांसा दे 27 लाख ठगे
Haryana Election 2024 : सिनेमाघर और केबल पर एमसीएमसी कमेटी की अनुमति से ही होगा विज्ञापनों का प्रसारण
Haryana Assembly Elections 2024 : अंतरराज्यीय हरियाणा-यूपी पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Vij Said On Congress’ Manifesto : कांग्रेस के घोषणापत्र पर बोले विज “यह घोषणा पत्र धोखे का पत्र, झूठ का पुलिंदा और इसे नदी में फेंक देना चाहिए”
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox