सुरेंद्र/ रोहतक
कोरोना वायरस(कोविड 19) अब मदिंरो में भी आ चुका है. रोहतक में प्राचीन माता का मंदिर एक बार फिर कोरोना के कारण बंद हो गया. मंदिर के पुजारी का कहना है, कि मेले में छूट मिलने के बाद लोगों ने सावधानी नहीं बरती है, इस वजह से कोरोना ने और तेज रफ्तार पकड़ ली है।
लॉक डाउन के बाद एक बार फिर प्राचीन शीतला माता मंदिर बंद हो गया है. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण प्रशासन अलर्ट हो गया है. सरकार ने 5 अप्रैल को नई गाइड लाइन जारी करते हुए सख्त निर्देश दिए हैं, कि लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. जिसको देखते हुए चैत्र के महीने में लगने वाला शीतला माता का मेला, अब नहीं लगेगा क्योंकि शीतला माता मंदिर को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
शीतला माता मंदिर के पुजारी महंत थानेश्वर दास ने बताया, कि चैत्र के महीने में हर साल मेला लगता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचते हैं. 28 मार्च से चैत्र का महीना शुरू हो गया था, और इस महीने में दो मेले लग चुके हैं. इन दोनों मेलों में लोग भारी संख्या में पूजा करने पहुंचे, लेकिन लोगों ने कोरोना को लेकर कोई सावधनी नहीं बरती, जिसको देखते हुए मंदिर के पुजारी ने प्रशासन को अवगत कराया और प्रशासन ने 30 अप्रैल तक मंदिर बंद करने का निर्णय लिया. वहीं महंत ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि जो श्रद्धालु शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना करने आते थे. वह अपने घर पर भी पूजा कर सकते हैं और प्रसाद गाय को खिला कर अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं.
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…