होम / Covid 19 RTPCR Fails: पहले एंटीजन टेस्ट अब RTPCR टेस्ट से भी बचकर निकल रहा कोरोना संक्रमण, दो मरीजों की हुई मौत

Covid 19 RTPCR Fails: पहले एंटीजन टेस्ट अब RTPCR टेस्ट से भी बचकर निकल रहा कोरोना संक्रमण, दो मरीजों की हुई मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 16, 2021

नई दिल्ली/

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी नजर आ रही है,  कुछ विशेषज्ञ इसे राहत की खबर बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है, बता दें अब एक डराने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोरोना से दो मरीजों की मौत

बेंगलुरु में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जहां व्यक्ति के संक्रमित होने के बावजूद उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव दी गई है, बेंगलुरु में अब तक इस तरह के आठ मामले सामने आ चुके हैं, इन सभी आठ मरीजों को कोविड-19 के लक्षण थे और उनकी हालत अस्पताल में भर्ती किए जाने वाली थी,  इन लोगों का सीटी स्कैन किए जाने के बाद उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं इसमें से दो मरीजों की मौत भी हो गई।

कर्नाटक की कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. सीएन मंजूनाथ ने इस सिलसिले में हुई बातचीत में टाइम्स ऑफ इंडिया  को बताया है,  कि ये एक समूह में आए मामलों में से हो सकते हैं,  उन्होंने कहा कि जो लोग भी आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव पाए जाते हैं लेकिन उनमें रोगसूचक लक्षण होते हैं,  उन्हें सीटी स्कैन रिपोर्ट के बाद कोविड मरीजों की तरह ही ट्रीट किया जाता है।

राज्य में ऐसे 5-8 फीसदी मामले हैं, कभी कभी फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट करने से भी फायदा हो सकता है, चिकित्सकों  का मानना है कि गलत आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मरीजों को गुमराह कर सकती है, क्योंकि वह कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए इस पर काफी भरोसा करते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT