होम / COVID 19: वरिष्ठ वकील जा सकेंगे कोर्ट, बार एसोशिएसन ने दी छूट

COVID 19: वरिष्ठ वकील जा सकेंगे कोर्ट, बार एसोशिएसन ने दी छूट

• LAST UPDATED : March 25, 2021

अंबाला/अमन कपूर

देश में दोबारा कोरोना का संकट बढ़ रहा है… बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अंबाला जिला बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ वकीलों को नियमों में रियायत देने का फैसला किया है… बता दें केसों की सुनवाई में कोर्ट आने से छूट देने का फैसला किया है… जिसको माननीय सेशन जज ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

महाराष्ट्र और पंजाब के कुछ इलाकों में लॉकडाउन

भारत में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है… पिछले कुछ दिनों से पहले की तरह ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं… महाराष्ट्र और पंजाब के कुछ इलाकों में लॉकडाउन भी लगाया गया है… तो वहीं कुछ राज्यों में कोरोना नियमो को लेकर जनता पर सख्ताई से कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं… गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद हरियाणा पुलिस लगातार मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान भी कर रही है।

बार एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की मीटिंग हुई थी

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अंबाला जिला बार एसोसिएशन ने बहुत ही अहम फैसला लिया है… जिसके तहत अब 60 साल से ज्यादा उम्र वाले वकीलों को अपने केसों की सुनवाई पर आने से छूट मिलेगी… और उनको घर बैठे ही केस में अगली तारीख दे दी जाएगी… इसके इलावा गंभीर बीमारी से ग्रस्त वकीलों को भी केस की सुनवाई में आने से छूट रहेगी… जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान ने बताया कि हाल में ही बार एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की मीटिंग हुई थी।

60 साल से ऊपर और गंभीर मरीज वाले वकीलों को सुनवाई पर आने से छूट

जिसमें यह प्रस्ताव पास किया गया… कि 60 साल से ऊपर और गंभीर मरीज वाले वकीलों को सुनवाई पर आने से छूट मिलनी चाहिए… क्योंकि कोर्ट में भीड़ होने के चलते उन्हें कोरोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है… हमने अपने प्रस्ताव को माननीय सेशन जज के पास भेजा, जिन्होंने प्रस्ताव को पास करते हुए इसकी एक एक कॉपी सभी जजों के पास भेज दी है… माननीय कोर्ट भी हमारे इस फैसले में पूरा सहयोग कर रहा है… फ़ास्ट ट्रैक्ट और इमरजेंसी केसों में कोरोना सावधानियों के साथ वकील सुनवाई में हिस्सा ले सकेंगे।

वहीं जिला बार एसोसिएशन के इस फैसले का अंबाला बार के वकील स्वागत और तारीफ करते हुए नजर आए… वकीलों का कहना है कि वरिष्ठ वकीलों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला उचित है… क्योंकि ज्यादा उम्र के इंसानों को कोरोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है।